NATIONAL NEWS

ट्रम्प के रक्षा मंत्री पर महिलाओं के शोषण के आरोप:मां ने 6 साल पहले खुलासा किया था, लिखा- दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ट्रम्प के रक्षा मंत्री पर महिलाओं के शोषण के आरोप:मां ने 6 साल पहले खुलासा किया था, लिखा- दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाए

वाशिंगटन

फोक्स न्यूज पर एक होस्ट के रूप में, पीट हेगसेथ ने युद्ध अपराधों के आरोपी कुछ सैनिकों को हिरो की तरह दिखाया था। - Dainik Bhaskar

फोक्स न्यूज पर एक होस्ट के रूप में, पीट हेगसेथ ने युद्ध अपराधों के आरोपी कुछ सैनिकों को हिरो की तरह दिखाया था।

डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार में रक्षा सचिव के पद के लिए चुने गए पीट हेगसेथ पर महिलाओं के शोषण के आरोप लगे हैं। अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीट हेगसेथ की मां के 6 साल पुराने ई-मेल के हवाले से इसकी जानकारी दी है।

2018 में लिखे मेल में उनकी मां पेनेलोपे ने आरोप लगाए थे कि हेगसेथ ने कई सालों तक अलग-अलग महिलाओं का शोषण किया। इस ईमेल में हेगसेथ की मां उनके खराब चरित्र के बारे में बात की थी।

यह ईमेल उस दौरान लिखा गया था, जब पीट हेगसेथ का उनकी दूसरी पत्नी समंथा से तलाक हो रहा था। पेनेलोप ने ईमेल में लिखा-

QuoteImage

मैनें हेगसेथ के चरित्र और व्यवहार पर चुप रहने की बहुत कोशिश की, लेकिन मुझे पता चला की हेगसेथ ने समंथा को कैसा महसूस करवाया है, मैं चुप नहीं रह पाई।QuoteImage

हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स के इस ईमेल को जारी करने के बाद पेनेलोपा ने कहा कि उन्होंने यह ईमेल गुस्से में लिखा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसके तुरंत बाद एक और ईमेल भी भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने बेटे से आरोपों को लेकर माफी मांग ली थी।

एक कार्यक्रम के दौरान ट्रम्प से सवाल पूछते पीट हेगसेथ

एक कार्यक्रम के दौरान ट्रम्प से सवाल पूछते पीट हेगसेथ

ताकत के लिए महिलाओं का इस्तेमाल ईमेल मे पेनेलोप ने हेगसेथ पर अपनी ताकत और अहंकार के लिए महिलाओं का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हेगसेथ की मां होते हुए उन्हें बहुत दुख और शर्मिंदगी होती है, लेकिन यह एक दुखद सच है। उन्होंने कहा –

QuoteImage

तुम महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हो – यह एक घिनौना सच है और मैं ऐसे किसी भी आदमी का सम्मान नहीं करती जो महिलाओं को नीचा दिखाता है, झूठ बोलता है, धोखा देता है, दूसरों के साथ सोता है और अपनी ताकत और अहंकार के लिए महिलाओं का इस्तेमाल करता है।QuoteImage

ईमेल में हेगसेथ और उनकी दूसरी पत्नी समंथा का भी जिक्र किया गया है। पेनेलोप ने लिखा कि समंथा एक अच्छी औरत और मां हैं और हेगसेथ भी ये बात जानते हैं। उन्होंने लिखा कि अपने फायदे के लिए सामंथा को अनस्टेबल घोषित कराना अपमानजनक है।

पहले भी हेगसेथ पर लगे हैं आरोप हेगसेथ पर ईमेल सामने आने से पहले भी महिलाओं से दुर्व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं। उनकी पहली पत्नी मेरेडिथ श्वार्ट्ज और फिर दूसरी पत्नी समंथा से तालाक के बाद उनके चरित्र पर सवाल उठे थे।

समंथा के साथ उनका तलाक तब हुआ जब उनका अपनी सहकर्मी जेनिफर राउचेट के साथ अफेयर की खबरें सामने आई थी। बाद में जेनिफर हेगसेथ की तीसरी पत्नी बनीं।

इसके अलावा, कैलिफोर्निया के मोंटेरे में एक राजनीतिक सम्मेलन में हुई घटना के बाद हेगसेथ के खिलाफ 2017 में दुष्कर्म की शिकायत भी की गई थी। हेगसेथ ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि संबंध आपसी सहमति से बने थे।

सेना में काम कर चुके हैं पीट हेगसेथ, इराक और अफगानिस्तान में दी सेवाएं ट्रम्प ने हेगसेथ को अपने कार्यकाल में रक्षामंत्री पद की जिम्मेदारी दी है। हेगसेथ पहले एक सैनिक थे। उन्होंने अफगानिस्तान और ईराक में अपनी सेवाएं दी हैं।

पीट हेगसेथ एक लोकप्रिय टीवी होस्ट भी हैं। वे दक्षिणपंथी चैनल पर ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स वीकेंड’ के को-होस्ट हैं। हेगसेथ की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। CNN के मुताबिक किसी को यह अंदाजा नहीं था कि ट्रम्प हेगसेथ को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।

—————————–

अमेरिका से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ट्रम्प-ट्रूडो की मुलाकात, घर की बजाए प्राइवेट क्लब में मिले:साथ में डिनर किया, अपने घर के बजाए ट्रूडो को क्लब ले गए ट्रम्प

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार रात को अचानक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने पहुंचे। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक यह मुलाकात फ्लोरिडा में ट्रम्प के घर मार-ए-लागो में नहीं बल्कि उनके प्राइवेट क्लब में हुई। अमूमन जब भी कोई नेता या सेलिब्रेटी ट्रम्प से मिलने फ्लोरिडा जाते हैं तो वह उनके घर मार-ए-लागो जाते हैं।

पाम बीच पर बने क्लब में ट्रम्प-ट्रूडो ने साथ में डिनर किया। ट्रूडो के साथ कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर डोमिनिक लेब्लांक समेत और भी कई लोग थे। ट्रूडो की इस यात्रा के बारे में पहले कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!