
बीकानेर। आज सांय 3 बजे सूचना मिली ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति घायल हो गया।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ज़ाकिर व असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन राजकुमार खडगावत मौक़े पर अपनी एंबुलेंस लेके पहुँचे । जीआरपी थाना पुलिस की निगरानी घायल को पी बी एम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर गये । वहा पर घायल का इलाज जारी है अधिकारी परिजनों से संपर्क करने में लगे हुवे है । फिलहाल इसके परिजनों का पता नही लगा है।मौके पर असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमज़ान, अब्दुल सतार, राजकुमार खडगावत आदि उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल एम आर जिन्ना रोड़ के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से इस व्यक्ति के पैर का आधा हिस्सा कटा व एक हाथ भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
समय पर रहते सोयेब भाई के साथ सेवादारों ने अस्पताल पहुँचाया जिससे उसकी जान बच सकी।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ज़ाकिर व
असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, राजकुमार खड्गावत , मो जुनैद ख़ान, अब्दुल सत्तार , आदि मौक़े पर पहुँचे। जबकि असहाय सेवा संस्थान, बीकानेरराजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमज़ान, अब्दुल सतार, आसुराम कच्छावा आदि मौके पर पहुंचे
Add Comment