बीकानेर। सोमवार रात्रि करीब 2 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नंबर 01 पर यह अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला।।
यह व्यक्ति जम्मू तवी ट्रेन संख्या 19223 में स्लीपर कोच 09 के पास टायलेट गैलेरी में मिला था।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे । साथ में जेठाराम तंवर, रवि गहलोत एम्बुलेंस लेकर जीआरपी थाना पुलिस की निगरानी में उठाकर पी बी एम अस्पताल लेकर गए जंहा डाक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।
इसके बाएँ हाथ पर Rk टैटू बना हूवा है।
इसकी पहचान नहीं हो पाई है कृपया इसकी पहचान हेतु परिजनों तक सूचना भेजने में मदद करें। मौके पर असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन,अब्दुल सतार, मो जुनैद, रमज़ान, जेठाराम तंवर, रवि गहलोत, देवेंद्र खिची, आसुराम कच्छावा, अशोक कुमार कच्छावा,अब्दुल कदीर भाई ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, हाजी ज़ाकिर, नसीम भाई आदि उपस्थित रहे।
Add Comment