GENERAL NEWS

डांडिया मस्ती से सराबोर बीकानेर, पार्क पैराडाइज में आयोजित रोटरी के “ढोलीडा अगेन” में झूमा बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।नवरात्रि के साथ-साथ डांडिया की मस्ती बीकानेर में एक बार फिर अपने परवान पर है। रोटरी आद्या, रोटरी मरुधरा और इनर व्हील क्लब द्वारा संयुक्त रूप से पार्क पैराडाइज में आयोजित ” ढोलीडा अगेन में बीकानेर झूम उठा।ढोलीडा अगेन का शुभारंभ संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी द्वारा किया गया।
रोटरी असिस्टेंट गवर्नर निशिता सुराणा और पुनीत हर्ष ने बताया कि रोटरी आध्या ,रोटरी मरुधरा और इनर व्हील क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए इस ढोलीडा अगेन का उद्देश्य नवरात्रि की मस्ती को बीकानेर वासियों के दिलों तक पहुंचाना था। इस कार्यक्रम में रोटरी आद्या अध्यक्ष प्रियंका बेद, सचिव तनु मेहता, रोटरी मरुधर अध्यक्ष शकील अहमद सचिव अनिल भंडारी, इनर व्हील क्लब अध्यक्ष कल्पना कोचर सचिव ज्योति मित्तल के सामंजस्य से इन तीनों क्लबों द्वारा यह कार्यक्रम करवाया गया।जिसके स्पॉन्सर मारवाड़ हॉस्पिटल से शिव अरोड़ा ब्राइट एग्रीकल्चर कॉलेज से कमल बिट्टू समेजा ग्रुप से इकबाल समेजा थे रॉयल क्लास होटल ग्वालियर से धीरेंद्र चौहान ,लायल पब्लिक स्कूल से विपिन पोपली एक फिटनेस से अभिषेक गौड़ ,इंटीग्रिटी फाइनेंशियल सर्विसेज से करण गौरी, वी वूलन से विनोद दासानी, टीएन ज्वेलर्स से तोलाराम जाखड़, त्रिशूल इंडस्ट्रीज से प्रेम जोशी, एलआईसी एजेंट संजय छिपा, गुप्ता एजेंसी से सुरेश गुप्ता और कैफियो से अरविंद मोदी रहे। जबकि गिफ्टिंग पार्टनर एकता एंबेलिश से एकता स्वामी कैफियो से अरविंद मोदी , ट्रावलेट से वेणु सेठी, श्री राम पापड़ से रामजी सिंह जी सोहन से सीमा गट्टानी केक क्रश से नंदा चंदानी ,रूप रंग से भावना रिजवानी और शॉप एंड शॉप से विकास रिजवानी रहे। कार्यक्रम का म्यूजिक डीजे तोमर ने दिया। तथा मंच संचालन विनय हर्ष और उमंग ने किया। जबकि फोटोग्राफी आरके स्टूडियो द्वारा की गई। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अमित नवल, ईशा गुप्ता तथा अर्चना गुप्ता रहे। कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर टी आई एन नेटवर्क रहे।

समें बेस्ट डांसर मेल सौरभ चांडक बेस्ट डांसर फीमेल हिरल, बेस्ट डांसर किड राध्या, बेस्ट कपल श्याम और पूजा, बेस्ट अटायर मेल आदित्य सोनी, बेस्ट अटायर फीमेल गुंजन, बेस्ट अटायर किड इप्शिता, बेस्ट ग्रुप गरबा ग्रोवर्स, ब्यूटी ऑफ़ द डे पूर्णिमा राठी तथा बेस्ट मूव ऑफ़ द डे वर्षा दुजारी रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!