नई दिल्ली । नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार – नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2022 15 अप्रैल 2022 को रैडिसन ब्लू, द्वारका, नई दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया। रियल आर्ट पिक्चर, डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में अग्रणी विडियो प्रोडक्शन हाउस ने सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार “नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2022″से कई बड़ी कंपनियों और उनके बिजनेस एसोसिएट्स को सम्मानित किया।मुख्य अतिथि के रूप में मिनिस्ट्री ऑफ़ कंज्यूमर अफेयर्स के फॉर्मर सेक्रेटरी हेम पांडे थे और बॉलीवुड की अभिनेत्री अमीषा पटेल थीं|
देश भर से डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों ने इस अनोखे अवार्ड शो NMA (नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स) 2022 में भाग लिया| सबसे प्रसिद्ध डायरेक्ट सेलिंग प्रतिभा को सम्मानित किया:
सरबजीत सिंह (ग्लेज़ ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) को नेटवर्क मार्केटिंग एंटरप्रेन्योरियल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें डॉ. सुरेंद्र वत्स को नेटवर्क मार्केटिंग लीजेंड अवार्ड ,डॉ कमलकांत वशिष्ठ को नेटवर्क मार्केटिंग गुरु अवार्ड ,
डॉ सुरेखा भार्गव (मोदीकेयर प्राइवेट लिमिटेड) को नेटवर्क मार्केटिंग रत्न, राजीव गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड,
संजय सिंह राजपूत को मोस्ट इंस्पायरिंग पर्सनैलिटी अवार्ड , दीपक बजाज को सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क मार्केटिंग ट्रेनर और कोच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इन श्रेणियों के बाद डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों और उनके सहयोगियों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने कड़ी मेहनत की और अपनी रचनात्मकता, प्रतिबद्धता, अनुभव और मजबूत नेतृत्व के साथ उद्योग में अपनी पहचान बनाई और तेजी से चुनौतीपूर्ण माहौल में सफलता हासिल की|
इस आयोजन ने न केवल सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को पुरस्कृत किया, बल्कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री पर पहली डॉक्यूमेंट्री फिल्म जारी करके उद्योग के कुछ मिथकों का खुलासा किया और एक पत्रिका “FAME – फर्स्ट चॉइस ऑफ डायरेक्ट सेलर्स” का शुभारंभ किया।
‘एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित सरबजीत सिंह ने बताया की आने वाला समय डायरेक्ट सेलिंग का है| इस व्यवसाय में उतरने वालों को ध्यान रखना होगा कि इसमें काम करके एकदम से सफलता नहीं मिलती समय देना पड़ता है और इस काम को भी पूरी शिद्दत से करना पड़ता है|’ उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य बहुत उज्ज्वल है|

Add Comment