बीकानेर ।डेंगू मुक्त बीकाणा बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शनिवार से दो दिवसीय डेंगू के खिलाफ जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान की तैयारियों हेतु आज जिला कलेक्टर नमित मेहता की अगुवाई में जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के अधिकारियों ,एनजीओ, विशिष्ट नागरिकों स्काउट टोलियों इत्यादि के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि बीकानेर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह दो दिवसीय अभियान शनिवार एवं रविवार को चलाया जाएगा। जिसके तहत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में कल प्रातः 10:00 से 11:00 तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके पश्चात रविवार को जिले के सभी 80 वार्डों में 10 ,10 व्यक्तियों की टीम बनाकर प्रत्येक घर मैं निवासियों को कहीं भी पानी इकट्ठा नहीं होने देने तथा हर घर के वाशिंदों को घर की साफ सफाई के लिए संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत आज स्वयं जिला कलेक्टर के बंगले से की गई है ।
बीकानेर जिला सीएमएचओ डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए जनता को घर में पानी इकट्ठा होने वाली जगह जैसे पक्षियों के लिए पलासिए, कूलर, फ्रिज की ट्रे इत्यादि की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा ।साथ ही साथ डेंगू का लार्वा न फैले इसके लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग अपने स्तर पर पूरी मुस्तैदी से इसके लिए प्रयासरत है इसके लिए छुट्टी के दिन भी डेंगू एवं मौसमी बीमारियों हेतु जांच कार्य करवाया जा रहा है ,साथ ही डेंगू से निपटने के लिए दवाइयों अस्पतालों में बेड इत्यादि की पूर्ण व्यवस्था की गई है।
डेंगू से निपटने के लिए डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि अपने घर के आस-पास तथा घर में जहां भी पानी ईकठ्ठा हो उन जगहों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। डेंगू मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए इनके ब्रीडिंग प्लेस यानी प्रजनन स्थल की समाप्ति पर ध्यान देते हुए घर के आसपास की नालियों में तेल डाल दिया जाना चाहिए ताकि तेल की परत जमने से डेंगू का लार्वा ना पनप पाए।
Add Comment