NATIONAL NEWS

डॉ. अविनाश मनोरोग एवं नशा उपचार केन्द्र का एक दिवसीय निःशुल्क मानसिक एवं नशा उपचार शिविर 11 जून को सादुल कॉलोनी स्थित केंद्र पर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। मानसिक रोगों व नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए अब बीकानेर में भी एम्स नई दिल्ली के पैटर्न पर इलाज करवाना सम्भव हो गया है। हाल ही में मनोरोग एवं नशा उपचार विषय में एम्स से डी.एम. की डिग्री से अलंकृत डॉ. अविनाश झाझडिया अपने रोग निदान केन्द्र पर दिनांक 11.06.2023 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक एक निःशुल्क शिविर का आयोजन कर रहे हैं। इस शिविर में डिप्रेशन, एंग्जाइटी, हिस्टीरिया जैसी बीमारियों से ग्रसित निराश, चिंतित, डर व घबराहट युक्त जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा ।

इसके साथ ही विभिन्न नशीले पदार्थों शराब स्मैक, अफीम, टोटा, तम्बाकू, चरस, गाँजा, भाँग आदि की जकड़न में फँसे लोगों को ऐसी लत से मुक्त करने के लिए भी निःशुल्क काउन्सलिंग व परामर्श दिया जायेगा। इस शिविर का आयोजन “डॉ. अविनाश मनोरोग एवं नशा उपचार केन्द्र, प्लाट नं 01 कर भवन के पास, सादुल कॉलोनी, बीकानेर में किया जायेगा।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि डॉ. अविनाश एम्स, नई दिल्ली से नशा उपचार विज्ञान में डी. एम. की डिग्री प्राप्त कर प्रदेश में कार्यरत पहले सुपर स्पेशलिस्ट है। इसके अतिरिक्त दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल व मनोरोग एवं नशा मुक्ति के उत्तरी भारत के सबसे बड़े संस्थान इहबास (मानव व्यवहार एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान) में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!