डॉ रेशमा वर्मा इंस्पायरिंग वूमेन विजनरी अवार्ड से सम्मानित
डॉ. रेशमा वर्मा को सोशल मदर इंस्पायरिंग वूमेन विजनरी अवार्ड 2025″ से किया गया सम्मानित
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट योगदान देने के लिए डॉ. रेशमा वर्मा को ” इंस्पायरिंग वूमेन विजनरी अवार्ड2025″ से सम्मानित किया गया है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें त्रेता युग फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया — एक अग्रणी NGO जो महिला सशक्तिकरण और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
डॉ. रेशमा वर्मा वर्तमान में फन स्टोन स्कूल की प्राचार्य, “महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र” की निदेशक, एंकर . मोटिवेशनल स्पीकर. एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो आजकल पश्चिम पुरी, आगरा में सक्रिय हैं।
हालांकि आगरा में उनका कार्य हाल ही में शुरू हुआ है, लेकिन वे राजस्थान के बीकानेर, उदयपुर, गंगानगर और अन्य शहरों में पिछले कई वर्षों से निरंतर रूप से महिलाओं के लिए शिक्षा, हुनर और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करती आ रही हैं।
उनका समर्पण और सेवा भावना हजारों महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनी है।डॉ रेशमा वर्मा को सामाजिक क्षेत्र में काम करते हुए कई संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है यह पुरस्कार उनके सामाजिक सरोकारों और दूरदर्शिता की सच्ची पहचान है
Add Comment