GENERAL NEWS

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि पर स्मारक स्थल पर कार्यक्रम का होगा आयोजन..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। ओमप्रकाश सोनगरा के भागीरथ प्रयासों से निर्माणाधीन डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 23 जून 2025 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि पर स्मारक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा‌ स्मृति मंदिर की प्रवक्ता सुधा आचार्य ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम नि स्मारक समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनगरा के सानिध्य में बृहद रूप में आयोजित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली की विख्यात अधिवक्ता, विचारक, दार्शनिक और राजनीतिक चिंतक “नाजिया इलाही” मुख्य वक्ता होगी समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनगरा के अनुसार अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के राष्ट्रीय संयोजक सतीश चौबे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे साथ ही अनेक गणमान्य जन भी पधारेंगे ध्यातव्य है कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए किया गया बलिदान सर्व विदित है । 5 अगस्त 2019 को जम्मू और कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को स्मरण करते हुए भारत की संसद में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह जी ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सार्थक प्रयास किए परिणाम स्वरुप जम्मू और कश्मीर महाराष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मिलित हो गए प्रवक्ता सुधा आचार्य ने फिर बताया कि यह कार्यक्रम 23 जून 2025, सोमवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक स्थल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (चिकित्सा महाविद्यालय) के सामने बीकानेर में आयोजित किया जाएगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!