NATIONAL NEWS

‘तालिबानी सोच रखने वालों को जमीन में गाढ़ देंगे’ राजस्थान चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का कड़ा बयान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘तालिबानी सोच रखने वालों को जमीन में गाढ़ देंगे’ राजस्थान चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का कड़ा बयान

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और जैसलमेर-बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि तालिबानी सोच रखने वाले लोगों को जमीन में गाढ़ दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बाड़मेर में हुई एक वारदात का जिक्र करते हुए राज्य सरकार पर आरोप भी जमकर हमला बोला।

जैसलमेर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2023 का आगाज हो चुका है। ऐसे में नेताओं के आरोप- प्रत्यारोप और बयानों की धार पर तेज हो गई है। ऐसे में जैसलमेर-बाड़मेर सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने तालिबानी सोच रखने वाले लोगों पर बजरंगबली की गदा चलने वाला बयान दिया है। बता दें कि बीते दिनों राजस्थान के अलवर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ इसी तरह का बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए मंत्री कैलाश चौधरी ने जैसलमेर में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तालिबानी सोच रखेंगे वाले लोगों को हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं है। भाजपा की सरकार आने पर ऐसी मानसिकता रखने वालों को जमीन में गाढ़ दिया जाएगा।

बाड़मेर की वारदात का किया जिक्र

वही उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये तालिबानी सोच रखने वाले लोगों की सरक्षंणकर्ता है। जिसके चलते बीते दिनों ही बाड़मेर के बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक मामला सामने आया जिसमें तालिबानी सोच रखने वाले लोगों द्वारा युवक को फोन पर धड़ से सिर अलग करने की धमकी दी गई। इस पर युवक थाने पहुंचा और अपने को खतरा बताते हुए संरक्षण मांगा। साथ ही मुकदमा दर्ज करवाया। लेकिन पुलिस से संरक्षण न मिलने से उन लोगों द्वारा युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। लेकिन अब राज्य में भाजपा की सरकार आने वाली है। भाजपा की सरकार में तालिबानी सोच रखने वाले लोगों को जमीन में गाड़ दिया जाएगा।

जैसलमेर में तालिबानी सोच पर मंत्री चौधरी का बड़ा बयान

बता दें कि मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार छोटूसिंह भाटी की नामांकन सभा में शिरकत की। यहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी । वहीं योगी आदित्यनाथ के बयान पर सवाल पूछने पर उन्होंने समर्थन करते हुए बताया कि तालिबानी सोच वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। राजस्थान में भाजपा की सरकार आते ही ऐसे लोगों को जमीन में गाड़ देगे। वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि ये सरकार तालिबानी सोच वालों की संरक्षणकर्ता है, जिन्हें चुनाव में जनता जवाब देगी। अब राजस्थान में प्रचंड बहुमत से भाजपा का कमल खिलेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!