NATIONAL NEWS

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, चौखूंटी पुलिया से नीचे गिरे बाइक सवार युवक, एक गंभीर घायल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शहर के चौखूंटी पुलिये पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक उछलकर पुलिए से नीचे आ गिरे। जिससे दो युवकों के चोटें आई है। साथ ही नीचे बाइक से टकराकर स्कूटी सवार भी स्लिप हो गया। उसे भी चोट आई है। इस हादसे में दो जनों के मामूला चोटें आई है। जबकि एक युवक गंभीर घायल हुआ है। हादसा थोड़ी देर पहले चौखूंटी पुलिए पर हुआ है। जहां पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने दो बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार आबिद व रियाज बाइक सहित पुलिए से नीचे आ गिरे। इस दौरान यहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार भी चपेट में आ गया। हादसे में घायल आबिद व रियाज को पीबीएम ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार फरार हो गया। घटना के बाद पुलिए के नीचे भीड़ जमा हो गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!