*तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाने वाले सावधान…नाइट हॉक रखेगा नजर:दिन-रात किसी भी समय दूर से ही खींच लेगा फोटो, फिर कटेगा चालान*
तेज रफ्तार के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए हाइटेक मशीन लगाई है। इसका नाम है नाइट हॉक। इस मशीन के जरिए जयपुर के मुख्य सड़कों पर ओवर स्पीडिंग की जांच शुरू हो गई है। जयपुर में जेएलएन मार्ग, वीकेआई रोड, सीकर रोड पर इस नाइट हॉक ने काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने कुछ दिन पहले ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस को नाइट हॉक दी है। इससे ओवर स्पीडिंग से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।
*ऑटो मैटिक ओवर स्पीड व्हीकल को कैच कर लेती डिवाइस*
नाईट हॉक नाम देने का मुख्य कारण ये कैमरा रात और दिन दोनों समय काम करता है। इसे ऑटो मोड पर करने से आप फ्री हो सकते हैं। ये अपने आप ओवर स्पीड में चल रहे वाहन को कैच कर लेता है। कैच करने पर इससे अटैच मोबाइल को उस गाड़ी का फोटो और नंबर प्लेट ओवर स्पीड के साथ भेज देता है। यह जानकारी आगे खड़े अधिकारियों के मोबाइल पर चली जाती है। इसके ट्रैफिक पुलिसकर्मी उस कार को रोक कर उस का चालान करते हैं। साथ ही उन्हें दिखाते हैं कि वह इस जगह पर स्पीड में गाड़ी चला रहे थे। जयपुर ही नहीं पूरे राजस्थान में यह पहली बार हो रहा है।
*हादसे बढ रहे, इसलिए शुरूआत की गई*
शहर में ओवर स्पीडिंग के चलते दुर्घटना बढ रही है। इसलिए इस की शुरुआत की गई है। एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह ने बताया कि शहर में बिगड़ते ट्रैफिक हालात और दुर्घटनाओं को देखते हुए यह डिवाइस जयपुर ट्रैफिक पुलिस को दी है। देखा गया है कि रात को ओवर स्पीडिंग कर के लोग खुद की जान और दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल देते हैं। इसे रोकने के लिए एक कारगर सिस्टम की जरूरत थी इस लिए इस डिवाइस का इस्तेमाल शहर की सड़कों पर किया जा रहा है।
*हर दिन एक मशीन कर रही 200 चालान*
जयपुर ट्रैफिक बेडे़ में आई इस नई डिवाइस से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की परेशानी खत्म हो चुकी है। यह पहली बार हो रहा है कि जयपुर में ओवर तेज रफ्तार के चालान हाथों हाथ किए जा रहे हैं। पहले इन चालान को करने के लिए इंटरसेप्टर का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन बाद में उन्हें बंद कर दिया गया। क्योंकी वह दूर से दिखाई देती थी। इससे लोग एकदम से गाड़ी रोक लेते थे और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते थे। यह डिवाइस सर्विस रोड पर बाइक पर लगा दी जाती है। इससे किसी को पता ही नहीं चलता जयपुर में हर दिन एक मशीन 200 से अधिक ओवर स्पीड के चालान कर रही है।

Add Comment