NATIONAL NEWS

तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा तुलसी साधना केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा तुलसी साधना केंद्र में शासन से साध्वी मंजू प्रभा जी व शासन से साध्वी कुंथु प्रभा जी के सानिध्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री जी के नमस्कार महामंत्र से हुई ततपश्चात महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया l मंत्री रेणु बोथरा द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया l शासन श्री साध्वी कुंथु प्रभा जी ने कहा
नारी तुम केवल श्रद्धा हो
विश्वास रजत नग पगतल में पीयूष स्रोत सी बहा करो
जीवन के सुंदर समतल में
शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा महिला मां से ममता ही से हिम्मत और ला से लाज मुख्य वक्ता सुधा जी आचार्य ने नारी की अभिव्यक्ति कविता के माध्यम से दी व शंखनाद किया मुख्य अतिथि डॉ. पुष्पा जी ने नारी को अपनी अहमियत को समझने के लिए कहा अपने लिए समय निकालो और अपनी केयर खुद करो l प्रेरणा सामान प्राप्त कर्ता नयनतारा जी छलानी ने अपनी बात
मूल्यों पर चलना मैंने भी जाना है नीचे की और बहना मैंने भी जाना है बांटती हूं प्यार दोनों किनारो को
करती हूं श्यामल मैं इस धरा को बहाकर गुण दोष सब कुछ सहूंगी न रोक रुकूंगी बहती रहूंगी कविता के माध्यम से कहीं l महिला मंडल की बहनों द्वारा काव्य शैली के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति हुई कार्यक्रम का सफल संचालन सुषमा जी भूरा द्वारा किया गया l

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!