दंपति के एकसाथ आत्महत्या करने से शोक संतप्त हुआ माहोल, पीबीएम मोर्चरी में किया जा रहा है पोस्टमार्टम
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में आत्महत्या करने वाले पति पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम हेतु पीबीएम मोर्चरी में रखवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलजार बस्ती निवासी संजू रबड़ी बैंड वाले साकिर और उसकी पत्नी फरजाना ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर एडिशनल एसपी अमित कुमार,सीओ सिटी दीपचंद व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह पहुंचे। घटना स्थल पर साकिर फांसी के फंदे पर झूलता मिला जबकि फरजाना बिस्तर पर मृत पड़ी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साकिर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी वह जादू टोने के चक्करों में भी फंसा हुआ था ।हालांकि अभी तक पुलिस मामले की जांच में लगी है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में कर मोर्चरी में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से दोनो मोबाइल जब्त कर तफ्तीश प्रारंभ की है।अचानक हुए इस हादसे में पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई और पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया।









Add Comment