शहरवासियों ने जानी मतदान प्रक्रिया, सौ से अधिक ने किया मॉक पॉल
बीकानेर, 6 सितंबर। शहरी क्षेत्र के पाटों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को ईवीएम-वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली से रूबरू करवाने का अभियान बुधवार से प्रारंभ हुआ।
पहले दिन दम्माणी चौक के ऐतिहासिक छतरी वाले पाटे और जस्सूसर गेट के अंदर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान 104 लोगों ने मॉक पोल किया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार एवं वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूकता का दूसरा चरण प्रारंभ किया गया है। यह 27 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा और आमजन को इसकी कार्यप्रणाली के बारे में बताया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस श्रंखला में 8 सितंबर को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित मूर्ति सर्किल, 9 को मोहता चौक और डागा चौक, 10 को पवनपुरी, 11 को आचार्य चौक और साल की होली, 12 को पीबीएम परिसर, 13 को लक्ष्मीनाथ घाटी और गोपेश्वर बस्ती, 14 को पंचायत समिति परिसर, 15 को नत्थूसर गेट के बाहर, 16 को उप पंजीयन कार्यालय के पास, 17 को बारहगुवाड़, 18 को रोडवेज बस स्टैंड, 19 को मुरलीधर व्यास नगर चौराहा, 20 को पुलिस लाइन चौराहा, 21 को गंगाशहर, 22 को कीर्ति स्तंभ के पास, 23 को मुक्त प्रसाद नगर स्थित सामुदायिक भवन, 24 को करणी नगर, 26 को पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी तथा 27 सितंबर को पंचशती सर्किल पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित के नेतृत्व में ईवीएम का प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि एवं वीवीपीएटी जागरूकता के पहले चरण में शहरी क्षेत्र के 50 से अधिक स्कूलों और कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
Add Comment