NATIONAL NEWS

दयानंद पब्लिक स्कूल का सीबीएसई परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सिविल लाइंस स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी सफलता का परचम लहराया है। कक्षा 10वीं की छात्रा अनुश्री सिंह ने 95.0 प्रतिशत, अर्चिता सैनी ने 94.2 प्रतिशत व साना कोहरी ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला का गौरव बढ़ाया है ।वही 12वीं विज्ञान कक्षा के अंकित कुमार ने जीव विज्ञान में शत प्रतिशत अंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
शाला की प्राचार्य श्रीमती दीपिका सहारण ने बताया दसवीं बोर्ड में स्कूल की अनुश्री सिंह ने 95 प्रतिशत, अक्षिता सैनी ने 94.20 प्रतिशत व सना कोहरी 91.80 प्रतिशत अंक हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया है। श्रीमती सहारण ने बताया 12वीं विज्ञान संकाय की बोर्ड परीक्षा में अंकित कुमार ने भौतिक विज्ञान में 95 रसायन विज्ञान में 95 जीव विज्ञान में शत प्रतिशत अंक हासिल कर जिले मैं स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा नीरज कुमार यादव सिद्धि ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।श्रीमती सहारण ने बताया इसी तरह कला वर्ग में ज्योतिका कंवर ने 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर जिले के शिक्षा जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने बताया अभिषेक गोगना ने 89 प्रतिशत, झलक मोहता ने 84 .60 प्रतिशत, लक्षिता राजपुरोहित ने 84.60 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
श्रीमती सारण ने बताया वाणिज्य वर्ग में रिशिता सोनी ने 88.80 प्रतिशत, मोनालिसा निर्बाण ने 88.80 प्रतिशत व मुस्कान बिहाणी ने 74.40 प्रतिशत अंक हासिल किए है।

साला का उत्कृष्ट परिणाम आने पर शाला प्रधान इंजीनियर भरत कुमार ठोलिया ने कहा स्कूल में 10वीं तथा 12 वीं के तीनों संकाय मे शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों का यह बेहतरीन परिणाम निश्चित रूप से उत्साहवर्धक है। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास एव सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने मे शाला प्रबंधन अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेगा । छात्रों की सुविधाओं को मध्य नज़र रखते हुए सभी संकायों में छात्रों को स्कूल शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करवाई जायेगी इसके लिए हर संभव संसाधन जुटाए जाएंगे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!