दाधीच महिला मंडल, जयपुर की महिलाओं ने सोमवार को गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन किया।
यह कार्यक्रम दाधीच महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्षा गिरिजा शर्मा के द्वारा उनके ही निवास स्थान ब्लेसिंग हाउस पर रखा गया। आयोजित गणगौर महोत्सव में महिलाओं में जमकर धमाल मचाया। इस अवसर पर महिलाओं के बीच गीत, सुप्रसिद दधिमति मंगल पाठ गायिका अनिता शर्मा और दधिमति लाडली कविता दाधीच गणगौर के शानदार पारंपरिक गीत संगीत से शमा बांध दिया।
इस बीच उपस्थिति सभी महिलाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गई।श्री मति कृष्णा दाधीच ,सीमा दाधीच,सुंदरी देवी , पुष्पा देवी गरिमा दाधीच , गरिमा व्यास,नेहा व्यास अलका दाधीच ,मीनू दाधीच विषेश अतिथि रही।आयोजन का प्रभार प्रभा दाधीच रेणु दाधीच , भाग्य श्री द्वारा किया गया।
आयोजन में मौजूद सरिता दाधीच ने बताया कि दाधीच महिला मंडल द्वारा हर साल ये आयोजन ही रखा जाता है । श्री दाधीच समाज सेवा समिति जयपुर महानगर की महिला मण्डल अध्यक्ष चित्रा दाधीच ने गणगौर तीज उत्सव का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान शिव ने देवी पार्वती को सौभाग्यशाली होने का आशीर्वाद दिया था। इस दिन विशेेष पर कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। कार्यक्रम में शामिल हुईं महिलाओं ने परंपरागत मारवाड़ी गणगौर गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर भावविभोर किया।

Add Comment