
जयपुर : दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल जयपुर संस्था परिवार के भव्य प्रांगण में चैत्र नवरात्रि की नवमी पर मातारानी स्वरूप दृष्टि बाधित कन्याओं की पूजा की गई। प्रधानाचार्या रेनू शर्मा ने सभी कन्याओं का पूजन किया और कहा की यही माता रानी की सच्ची पूजा और भक्ति है इसके लिए समाज के सभी वर्गो को आगे आना चाहिए।संस्था की छात्राओं ने भजनों की मनोरम प्रस्तुति दी और खूब आनंद लिया।छात्राओं की एक से बड़कर एक भजनों की प्रस्तुति से संस्था प्रांगण भक्तिविभौर हो उठा।












Add Comment