
बीकानेर। नगर निगम बीकानेर एवम टीकेएन फायर सॉल्यूशन के संयुक्त तत्वाधान में आजअग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु जन जागरुकता रैली का शुभारंभ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर किया।
नगर निगम बीकानेर से प्रारंभ हुई इस रैली से पूर्व अग्नि संबंधी दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आमजन में एतिहयात के उपाय एवं दुर्घटना होने पर बचाव के तरीकों संबंधी पेंपलेट का वितरण भी किया गया। यह जागरूकता रैली शहर के विभिन्न इलाकों से निकली तथा इसके द्वारा आमजन को दीपोत्सव पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों हेतु जागरूक किया गया।
इस दौरान बीकानेर से अग्निशमन अधिकारी रेवंत सिंह ने कहा कि बच्चों की नादानी एवं युवाओं की लापरवाही के चलते कई बार त्योहारों पर अग्नि संबंधी घटनाओं का सामना करना पड़ता है। यह रैली एक प्रयास है जिसके माध्यम से आमजन को दुर्घटनाओं से बचाने की मुहिम चलाई गई है ।उन्होंने आमजन से पटाखे चलाते हुए पानी से भरी बाल्टी साथ रखने एवं खुले में पटाखे चलाने की भी अपील की ।
कार्यक्रम में डॉ मनोज सिंह, सीएमडी टी के एन ने कहा कि अग्नि संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के उपाय जानना अत्यंत आवश्यक है।इस दौरान बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली आयोजित की गई है। उन्होंने लोगों से ग्रीन पटाखे चलाने एवं खुले मैदानों में ही पटाखे चलाने की भी अपील की। कोरोना एवं डेंगू की मार झेल रहे बीकानेर के संदर्भ में किए गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि डेंगू से छुटकारा पाने के लिए आमजन को स्वयं सावधानी बरतनी होगी।यह आवश्यक है कि घर के आस पास या घर में पानी इकठ्ठा ना होने दें तथा डेंगू मच्छर से बचने के अन्य उपायों को अपनाएं।
Add Comment