NATIONAL NEWS

दुलमेरा स्टेशन पर गुरुवार को आयोजित होगा सिलिकोसिस जांच और पर्यावरण संरक्षण शिविर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर ,14 दिसंबर। खान एवं भूविज्ञान विभाग तथा जिला क्षय रोग निवारण केंद्र की ओर से पर्यावरण संरक्षण और सिलिकोसिस जांच व जागरुकता मेडिकल कैंप गुरुवार को लूणकरणसर तहसील के दुलमेरा स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा। खनि अभियंता ने बताया कि कैंप में इस क्षेत्र में संचालित खान अथवा क्वारी लाइसेंस के श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और चिकित्सकों द्वारा उन्हें उपचार भी उपलब्ध करवाया जाएगा । शिविर के दौरान सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से खनन, खनन के दौरान सुरक्षा, श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता, सिलिकोसिस सहायता योजना , सिलिकोसिस बीमारी के कारण, लक्षण ,बचाव के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी जानकारी दी जाएगी। खनि अभियंता ने इस क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों व खनन पट्टे धारकों को अपने यहां कार्यरत श्रमिकों को स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर में आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होने की अपील की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!