NATIONAL NEWS

देर रात बीकानेर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली
बीकानेर। सैरुणा थाना क्षेत्र में बदमाश और पुलिस के बीच गुरुवार देररात को मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश को ट्रोमा सेंटर लाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जेएनवीसी थाने का हिस्ट्रीशीटर सीएडी कॉलोनी हाल आरके पुरम निवासी दीर्पू उर्फ दिपेन्द्र उर्फ दिपेन्द्रसिंह 27 पुत्र आसवीर सिंह राजपूत को पुलिस टीम सैरुणा थाना क्षेत्र से बीकानेर ला रही थी। इसी बीच रास्ते में बदमाश ने पुलिस की पिस्तौल छीन ली और पुलिस कर्मचारियों पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग हुई। पुलिस ने बदमाश दीपेन्द्र के पैर पर गोली मार कर काबू में किया।
आईजी देररात पहुंचे ट्रोमा सेंटर
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की सूचना पर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद शहर के सीओ व थानाधिकारी भी ट्रोमा सेंटर पहुंच गए। पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त जाब्ता बुला लिया गया। बदमाश की सुरक्षा के लिए हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं।

जेएनवीसी थाने का एचएस है आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जेएनवीसी थाने का एचएस है, जिस पर लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी को पुलिस सैरुणा थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर बीकानेर ला रही थी। तब यह घटना हुई। गनीमत रही कि पुलिस के किसी भी अधिकारी-जवान को गोली नहीं लगी। पुलिस ने तुरंत संभलते हुए आरोपी को जवाबी फायर कर दबोच लिया।
गोली पैर को छूकर निकली
घायल चिकित्सकों की मानें तो बदमाश दीपक के दाएं पैर में नीचे की तरफ गोली छूकर निकली है। एक्स-रे में गोली नजर नहीं आई है। इसके अलावा उसकी अन्य जांचें कराई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने उक्त घटनाक्रम के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!