NATIONAL NEWS

देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ जड़ा:गुढ़ा का बूथ कैप्चरिंग का आरोप; रामगढ़ में बूथ के पास जुटी भीड़, पुलिस ने खदेड़ा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ जड़ा:गुढ़ा का बूथ कैप्चरिंग का आरोप; रामगढ़ में बूथ के पास जुटी भीड़, पुलिस ने खदेड़ा

राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। दिनभर हुई वोटिंग के दौरान कई विवाद भी सामने आए। देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को अमित चौधरी के थप्पड़ जड़ दिया। मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी हाथापाई हुई। नरेश मीणा पर जबरन पोलिंग बूथ में घुसने का आरोप है।

वहीं, नरेश मीणा का कहना है कि इस गांव के लोगों की उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग है। इसलिए उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जबरन लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे थे। इसी बात का विरोध उन्होंने किया था।

वहीं, झुंझुनूं के कलां गांव में फर्जी वोटिंग के विवाद में मारपीट हो गई। दावा किया जा रहा है कि निर्दलीय कैंडिडेट राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के फर्जी वोटर को रोकने की कोशिश की तो दोनों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पोलिंग पार्टी ने स्थिति संभाली। पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने प्रशासन पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए कहा- प्रशासन और पुलिस मिली हुई है। बूथ कैप्चर कर रखा है, वोट डालने नहीं दिए जा रहे हैं।

इधर, खींवसर के ​​​​​​कुचेरा में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग कालूलाल घांची (68) को हार्टअटैक आ गया। बूथ पर मौजूद पुलिस के जवान अर्जुनलाल ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। उपचुनाव की 7 सीटों पर शाम 5 बजे तक करीब 64.75 फीसदी वोटिंग हुई।

23 नवंबर को आएंगे उपचुनाव के नतीजे इनमें देवली-उनियारा सीट पर सबसे ज्यादा 3.02 लाख वोटर्स हैं। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। सातों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 कैंडिडेट मैदान में है। उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा।

पांच सीट खींवसर, सलूंबर,चौरासी, देवली-उनियारा और झुंझुनूं सीट पर कांटे की टक्कर है। इन चुनावों में हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा जैसे राजनीतिक दिग्गजों की भी सियासी प्रतिष्ठा दांव पर है। क्योंकि खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी और दौसा से किरोड़ीलाल के भाई चुनावी मैदान में हैं।

7 सीटों पर उपचुनाव में वोटिंग की तस्वीरें…

दौसा सीट पर मुकाबला कड़ा है। यहां वोटर्स भी खासे उत्साहित नजर आए। एक ग्रामीण बूथ पर महिलाएं कुछ इस अंदाज में वोट डालने पहुंचीं।

दौसा सीट पर मुकाबला कड़ा है। यहां वोटर्स भी खासे उत्साहित नजर आए। एक ग्रामीण बूथ पर महिलाएं कुछ इस अंदाज में वोट डालने पहुंचीं।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौगावां में विदाई से पहले दुल्हन अपने पति के साथ के वोट डालने पहुंची।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौगावां में विदाई से पहले दुल्हन अपने पति के साथ के वोट डालने पहुंची।

देवली-उनियारा के समरावता गांव में नरेश मीणा और उनके समर्थक पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ गए।

देवली-उनियारा के समरावता गांव में नरेश मीणा और उनके समर्थक पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ गए।

सलूंबर में जयसमंद झील के बीच बसे टापुओं से एक परिवार वोट डालने के लिए नाव से पहुंचा।।

सलूंबर में जयसमंद झील के बीच बसे टापुओं से एक परिवार वोट डालने के लिए नाव से पहुंचा।।

खींवसर की कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

खींवसर की कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

झुंझुनूं के बाडलवास गांव में 101 साल की लाडो देवी चारपाई पर बूथ तक पहुंचीं और मतदान किया। लाडो देवी को उनके परपोते चारपाई पर मतदान केंद्र तक लाए।

झुंझुनूं के बाडलवास गांव में 101 साल की लाडो देवी चारपाई पर बूथ तक पहुंचीं और मतदान किया। लाडो देवी को उनके परपोते चारपाई पर मतदान केंद्र तक लाए।

चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सीमलवाड़ा में पीएमश्री मणिलाल पंड्या राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आदर्श और ईको फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाया गया। गेट पर गमले, झूले, झोपड़ी बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है।

चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सीमलवाड़ा में पीएमश्री मणिलाल पंड्या राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आदर्श और ईको फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाया गया। गेट पर गमले, झूले, झोपड़ी बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!