NATIONAL NEWS

देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले होते हैं अमर- पूर्व मंत्री बेनीवाल अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बीकानेर, 9 सितम्बर। अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के 20वें शहादत दिवस पर शुक्रवार को शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल (म्यूजियम चौराहे के पास) पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क में उनकी प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बनीवाल ने कहा कि शहीद चंद्र चौधरी ने अपने देश की सीमा की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। कैप्टन चंद्र चौधरी की धर्मपत्नी शारदा चौधर्या ने कहा कि हम लोग उनकी याद अपने दिलों में इसी तरह बनाए रखें। राष्ट्र के लिए उनकी शहादत ने देश का नाम रोशन करने के साथ ही हम परिजनों का भी मान सम्मान देश में बढ़ाया है।
इस मौके पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी, श्री के उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक पवन कस्वां, कैप्टन चौधरी के छोटे भाई सीताराम सियाग, कैप्टन चंद्र चौधरी यूथ क्लब के अध्यक्ष महावीर बाना, राजेंद्र राठौड़, मोहम्मद जावेद, जिया उर रहमान, सुनीता गौड़, डॉ. राजेंद्र मूंड, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मान महेंद्र सिंह भाटी, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, सूबेदार पर्वत सिंह, सूबेदार नरेंद्र सिंह, कर्मचारी नेता राजेंद्र चौधरी, अर्जुन राम कूकणा,  शिवलाल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर जाखड़, शिक्षा अधिकारी पृथ्वीराज लेघा, मीनाक्षी चौधरी, गोपाल कूकणा आदि ने शहीद कैप्टन चौधरी की वीरता का स्मरण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इससे पहले एनसीसी बॉयज व गर्ल्स, स्काउट व गाइड ने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!