NATIONAL NEWS

देश व समाज की जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सदैव जागरूक रहूंगी:- सिंघवी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रिटायर्ड आईएएस वंदना सिंघवी का सम्मान समारोह आयोजित

देश व समाज की जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सदैव जागरूक रहूंगी के उद्गार के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी जैन वंदना सिंघवी ने कहा कि बीकानेर में कार्य करते हुए एक लोक सेवक के रूप में नवाचार भी किया जिसमें बीकानेर की जनता का आशीर्वाद मिला ।

महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से आरंभ रिद्धि सिद्धि पैलेस में संभागीय आयुक्त पद से टीवी सेवानिवृति पर वंदना सिंघवी का जैन महासभा द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।

इस दौरान बेदाग छवि की उच्चाधिकारी रही सिंघवी का सम्मान श्री फल देकर महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना,महामंत्री मेघराज बोथरा, जस करण छाजेड़,कन्हैया लाल बोथरा,पूर्व अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़,जैन विजय कोचर,चंपक मल सुराणा,जयचंद लाल डागा,मोहन सुराणा,अशोक श्रीश्रीमाल,भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि श्रेयांस बैद,पत्रकार वीरेंद्र आभानी,राजेश आचार्य,रवि पुगलिया,ने अभिनन्दन किया ।

राम भादानी, ने पोट्रेट भेंट किया,बबीता जैन ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया गया।

तेरापंथी सभा गंगाशहर,भीनासर, बीकानेर,साधु मार्गी श्रावक संघ,श्री पार्श्व चंद्र सुरी गच्छिय संस्था रविन्द्र रामपुरिया,प्रताप रामपुरिया,महावीर इंटरनेशनल,एस.एम.एस दिव्यांग संस्थान, शांत क्रांत, देवकी नंदन गौशाला,द्वारा सम्मान किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा जैन महासभा के कलेंडर का विमोचन किया गया।

संयोजन ज्योति रंगा ने किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!