दो इंग्लिश मीडियम स्कूल फिर से हिन्दी माध्यम में तब्दील:शिक्षा विभाग ने बीकानेर और डीडवाना के दो स्कूलों के मीडियम बदले
ADVERTISEMENT
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के दो अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को फिर से हिन्दी माध्यम में तब्दील कर दिया है। इसके आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जारी किए हैं। इनमें एक स्कूल बीकानेर का है, जबकि दूसरा डीडवाना-कुचामन जिले का है।
निदेशक ने बीकानेर के कतरियासर में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सीनियर सैकंडरी स्कूल से अब अंग्रेजी माध्यम हटा दिया है। इसकी जगह अब हिन्दी माध्यम का स्कूल ही पहले की तरह संचालित होगा। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसनाथपुरा में अंग्रेजी माध्यम पहले की तरह संचालित होता रहेगा। यहां दो स्कूलों को पूर्व में स्वीकृति दी गई, जिसमें एक से अंग्रेजी माध्यम हटाया गया है।
इसी तरह कुचामन-डीडवाना में कोलिया पंचायत समिति के केसर देवी अग्रवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी अब अंग्रेजी माध्यम संचालित नहीं होगा। इस स्कूल में अब सिर्फ हिन्दी माध्यम का स्कूल ही संचालित होगा। इसी ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोलिया में पहले की तरह अंग्रेजी माध्यम संचालित होता रहेगा।
स्टूडेंट्स की स्थिति स्पष्ट नहीं
आदेश में ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि जो स्टूडेंट्स वहां अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश ले चुके थे, उन्हें आगे से किस माध्यम में पढ़ना होगा। इनके लिए निकटस्थ अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन होगा या नहीं? ये अब तक तय नहीं है।
सरकार कर रही है सर्वे
उधर, राज्य सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि कांग्रेस राज में शुरू हुए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल्स की समीक्षा की जाएगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की उपयोगिता के आधार पर समीक्षा करेंगे।
Add Comment