NATIONAL NEWS

दो दिन में रोहित गोदारा के 75 गुर्गों से पूछताछ:गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद बीकानेर में सख्ती, रोहित के परिवार के संपर्क में है पुलिस

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दो दिन में रोहित गोदारा के 75 गुर्गों से पूछताछ:गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद बीकानेर में सख्ती, रोहित के परिवार के संपर्क में है पुलिस

बीकानेर

राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बीकानेर पुलिस ने दाे दिन में हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा के 75 गुर्गों से पूछताछ कर चुकी है। यहां तक कि पुलिस रोहित गोदारा के पारिवारिक सदस्यों के संपर्क में भी है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रोहित गोदारा की गैंग से थोड़ा बहुत संपर्क रखने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। रोहित गोदारा और उससे जुड़े बदमाशों का एक रिकार्ड पुलिस ने तैयार कर रखा है। इसमें अधिकांश बदमाशों को हाल ही में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जेल भेजा था। इसके बाद भी जो बाहर रह गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ से जेल के अंदर भी पड़ताल हो रही है। अब तक जिन 75 जनों से पूछताछ की गई है, उनसे हुई बातचीत का ब्यौरा पुलिस ने नहीं दिया है।

हत्याकांड में शामिल युवकों की तलाश

हत्याकांड से जुड़े युवकों की बीकानेर में भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। रोहित गोदारा के लूणकरनसर स्थित कपूरीसर गांव तक पुलिस पहुंच गई है। रोहित के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी ने बताया कि बीकानेर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई है। शहर, कस्बे और गांव तक पहुंच रहे लोगों की पूरी स्केनिंग की जा रही है। वाहनों की पड़ताल की जा रही है। अब तक पुलिस को कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है।

पहले दिन से नाकाबंदी

हत्याकांड में रोहित गोदारा के शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद से बीकानेर में पुलिस सक्रिय है। जिले में प्रवेश वाले सभी रास्तों पर हत्या के दिन ही नाकेबंदी शुरू हो गई, जो अब तक जारी है। गांवों में खास नजर रखी जा रही है। आमतौर पर अपराधी बीकानेर के मरुस्थलीय क्षेत्रों में जाकर छिप जाते हैं।

जेल में भी पूछताछ

बीकानेर पुलिस ने जेल में बंद बदमाशों से भी पूछताछ की है। जिन बदमाशों को पुलिस ने पिछले दिनों पकड़ा था, उनसे पूछताछ करने के लिए पुलिस जेल पहुंच रही है। उनसे कौन-कौन मिलने पहुंचा है, उनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!