NATIONAL NEWS

धमाकों का मैसेज करने वाले को आया मिर्गी का दौरा:भरतपुर पुलिस की कस्टडी में था, RBM हॉस्पिटल में कराया एडमिट

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

धमाकों का मैसेज करने वाले को आया मिर्गी का दौरा:भरतपुर पुलिस की कस्टडी में था, RBM हॉस्पिटल में कराया एडमिट

युवक को आरबीएम अस्पताल में किया गया भर्ती। - Dainik Bhaskar

युवक को आरबीएम अस्पताल में किया गया भर्ती।

दोस्त का फोन हैक कर जयपुर कंट्रोल रूम में देशभर में धमाके करने का मैसेज भेजने वाले आरोपी को शनिवार शाम 5 बजे भरतपुर पुलिस की कस्टडी में मिर्गी का दौरा आ गया। इसके बाद पुलिस ने उसे RBM हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स की निगरानी में आरोपी अजय कुमार (20) का इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है।

आरोपी अजय ने मथुरा गेट थाना इलाके में रहने वाली दोस्त (18) का फोन हैक कर लिया था। इसके बाद उसने लड़की के नंबर से 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे जयपुर कंट्रोल रूम में देशभर में धमाके करने का मैसेज देकर हड़कंप मचा दिया था।

मैसेज में लिखा था- मुझे कुछ बदमाशों ने बंधक बना रखा है। इन बदमाशों के पास आरडीएक्स और हथियार हैं। ये लोग पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। आने वाले 7 दिन में ये देश में चार जगह पर धमाके करने वाले हैं। इसमें में एक धमाका जयपुर में, दो दिल्ली में संसद भवन और राष्ट्रपति भवन और एक अयोध्या में राम मंदिर में होगा।

लड़की ने मथुरा गेट थाने में दर्ज कराया था मामला
इस मैसेज के बाद राजस्थान, दिल्ली और यूपी की पुलिस और इंटेलिजेंस टीमें अलर्ट हो गईं। नंबर ट्रेस करने पर यह भरतपुर की लड़की का निकला था। गुरुवार शाम 4 बजे तक पुलिस लड़की के घर पहुंच गई थी। पूछताछ में सामने आया था कि उसके दोस्त अजय ने नंबर हैक कर लिया है और मैसेज उसी ने किया होगा। लड़की ने गुरुवार रात 12 बजे आरोपी लड़के के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया था।

इसके बाद अजय की लोकेशन ट्रेस की गई तो यह उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर मिली थी। भरतपुर पुलिस टीम ने आरोपी को शुक्रवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया और रात तक भरतपुर लेकर आई थी। शुक्रवार रात से आरोपी अजय भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस की कस्टडी में था। शनिवार शाम अचानक उसे मिर्गी का अटैक आया। इस मामले में भरतपुर पुलिस ने फिलहाल खुलासा नहीं नहीं किया है।

यह भी पढ़ें

संसद भवन-अयोध्या में बड़े धमाकों की धमकी:युवती का फोन हैक कर जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आया मैसेज- हमलावरों के पास RDX और हथियार

जयपुर कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नंबर पर गुरुवार को आए एक मैसेज ने तीन राज्यों में हड़कंप मचा दिया। इसमें लिखा था कि जयपुर, दिल्ली में संसद भवन-राष्ट्रपति भवन और अयोध्या में राम मंदिर पर आने वाले 7 दिनों में बड़े धमाके होंगे। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!