NATIONAL NEWS

नगर निगम और RUIDP आमने-सामने:ट्रीटमेंट प्लांट का काम अधूरा, 5 करोड़ का बिजली बकाया; मेयर ने हेंडओवर आदेश निरस्त किए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नगर निगम और RUIDP आमने-सामने:ट्रीटमेंट प्लांट का काम अधूरा, 5 करोड़ का बिजली बकाया; मेयर ने हेंडओवर आदेश निरस्त किए

बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के लिए बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पिछले दिनों राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी) की ओर से बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेने से नगर निगम ने मना कर दिया है। इस प्लांट में कुछ खामियों और करोड़ों रुपए के बिजली के बकाया बिल के चलते निगम आयुक्त ने पिछले दिनों हुए हस्तांतरण के आदेश को निरस्त कर दिया है।

नगर निगम आयुक्त सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बताया कि एसटीपी एवं एसपीएस का कार्य 21 नवम्बर को नगर निगम के हैण्डओवर कर दिया गया था। नगर निगम आयुक्त ने ये हेंडओवर लिया। इस हेंडओवर को अब नियम विरुद्ध बताया जा रहा है। हेंडओवर लेने से पहले महापौर से स्वीकृति या अनुमोदन नहीं लिया गया है। डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड एवं ऑपरेशन एंड मॉनिटरिंग पीरियड में भी उल्लंघन किया गया। नगर निगम की ओर से गठित इंजीनियर्स की जांच समिति ने 23 फरवरी 23 को अपनी जांच रिपोर्ट में कार्य को अपूर्ण होना लिखा है।

वहीं पंद्रह सितम्बर 23 को MNIT जयपुर की थर्ड पार्टी जांच रिपोर्ट में भी हाउस कनेक्शन 90% ही माना है। इतना ही नहीं संवेदक का उक्त कार्य के सम्बन्ध में बिजली विभाग में लगभग 5 करोड़ से अधिक राशि बकाया है। साथ ही बड़े स्तर पर हाउस कनेक्शन, सीवरेज लाइन, रोड रेस्टोरेशन सहित कई कार्य अधूरे हैं। मेयर ने आरोप लगाया है कि बड़ी संख्या में कागजात भी इस हस्तांतरण के साथ नहीं दिए गए हैं। ऐसे में इस हेंडओवर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!