बीकानेर। नन्दनवन गौशाला के 14वें स्थापना दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दिनांक 07/01/2025 से 13/01/2025 तक हो रहा है। आज प्रथम दिवस पर संत श्री सुखदेवजी महाराज द्वारा कथा वाचन हुआ। व्यास पीठ से महाराज श्री ने गौपूजन, गौसेवा और गौशाला की स्थापना की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने आत्मा और परमात्मा के मिलन का मार्ग, हरी कीर्तन और भगवत चिंतन पर भी चर्चा की।
प्रथम दिवस पर बाप, बीकानेर, सांवरा गांव, कोलायत, गजनेर तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों से विशेष बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई, जिसका लाभ उठाते हुए श्रोतागण कथा श्रवण के लिए पधारे। बाप से अशोक जी चाण्डक, आसाराम जी, और घनश्याम जी रामावत भी पधारे।
Add Comment