बीकानेर।डुडी पेट्रोल पम्प के कर्मचारियो पर गाडियां चढाने का प्रयास करने वाले नवे मुल्जिम
को नया शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पूर्व में 08 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भिजवाये गये है।
उल्लेखनीय है कि गत 13.01.2022 शाम 05:00 बजे भगवानाराम पुत्र जेठाराम डुडी जाति जाट उम्र 56 साल पेश व्यापार निवासी मकान नम्बर सी-41 वैध मधाराम कॉलोनी पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर ने रिपोर्ट पेश की कि वक्त करीब 2.00-2.15 बजे 3-4 बोलेरो कैम्पर बिना नम्बरी तेज गति से आई व आते ही फायर किये तथा गालिया निकालते हुए जोर-2 से कहने लगे आग लगा दो आग लगा दो तथा हथियार लहराते हुए बहुत ही तेज गति से गाडियां चलाते हुए पेट्रोल पम्प के कर्मचारियो पर गाड़ियां चढाने का प्रयास किया लेकिन सजगता से पम्प के कर्मचारी बचाव में इधर उधर हो गये बोलेरो केम्पेरो में सवार उन अपराधियो ने तेज गति से भाग गये रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मामले में थानाधिकारी वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक द्वारा श्री फुसाराम सउनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया व गठित टीम द्वारा डुडी पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों पर गाडीया चढ़ाने का प्रयत्न करने वाले आठ मुल्जिमानों के जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका। मुकदमा मे लम्बे समय से फरार नवे मुल्जिम प्रदीप मंडा पुत्र रामचन्द्र जाति बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी माणकासर पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर को आज दिनांक 22.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय बीकानेर के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।
मामले में कार्यवाही करने वाली टीम में श्री फुसाराम सउनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर,
श्री रामसिंह कानि 1644 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर,श्री रामकिशन कानि 2085 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर शामिल रहे।

Add Comment