नव गठित राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की प्रथम साधारण सभा का आयोजन
जयपुर, 13 अप्रेल। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को नव गठित राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की प्रथम साधारण सभा का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सभागार में हुआ।
बैठक में केन्द्र, राज्य एवं अन्य निकायों से समाज कल्याण बोर्ड के उद्देश्यों के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर महिलाओं एवं बालक—बालिकाओं के कल्याणार्थ हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नव गठित बोर्ड के कार्य अधिकारों, शक्तियों, उददेश्यों आदि के संबंध में चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित किया जाकर कल्याणकारी योजनाओं का संचालन समाज कल्याण बोर्ड के माध्यम से किया जाए।
बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी चंद्रावत, सदस्य श्रीमती सक्षमणी कुमारी, श्रीमती रशिदा बानो एवं शासकीय सदस्य उपस्थित रहे। बोर्ड सचिव श्री रतन लाल अटल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Add Comment