



लूणकरणसर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तालुका लूणकरणसर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी वैभव तंवर थे उन्होंने कहा की नशे से होने वाली बीमारियां घातक होती है जो स्वयं व परिवार के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने आईपीसी की विभिन्न धाराओं तथा तथा मौसमी बीमारियों, आई फ्लू से बचाव व उपचार की भी जानकारी प्रदान की।आयुष होमियोपैथी डॉक्टर हेमलता भादू ने बालिकाओं को चिकित्सा संबंधी उनके सवाल जवाब का उत्तर दिया व परामर्श भी प्रदान किया । प्रिंसिपल राणा प्रताप ने बालिकाओं से नशे के प्रति सजग रहने की अपील की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य पीएलवी श्रेयांश बैद ने एनडीपीएस एक्ट एवम् नालसा की योजनाओं के बारे में छात्राओं को जानकारी दी ।
Add Comment