GENERAL NEWS

नशे के विरुद्ध अभियान में समाज की भूमिका’ विषयक संवाद शुक्रवार को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र होंगे मुख्य अतिथि: नशाखोरी के विरुद्ध काम करने वाली प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर, 5 जून। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पुलिस रेंज बीकानेर के सहयोग से शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे राजकीय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सभागार में ‘नशे के विरुद्ध समाज की भूमिका’ विषयक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलराज मिश्र होंगे।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में राज्यपाल के आगमन, समारोह स्थल में बैठक, पेयजल, माइक, डायस प्लान और सुरक्षा सहित प्रत्येक सभी तैयारियों को देखा। इस दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के विजय खत्री, राजेंद्र जोशी और डॉ. तनवीर मालावत मौजूद रहे।
इन प्रतिभाओं का होगा सम्मान
राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के डॉ. श्रीगोपाल, अनूपगढ़ के डॉ. विजय चोरोटिया एवं डॉ. रविकांत गोयल का सम्मान किया जाएगा। विभिन्न सरकारी विभागों तथा नशा मुक्ति अभियानों का मीडिया में प्रचार-प्रसार करने के लिए सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य का सम्मान किया जाएगा। बीकानेर के मोहम्मद रफीक पठान एवं रामकेश मीणा, श्रीगंगानगर के रामविलास, बीकानेर के जय खत्री, अनूपगढ़ के कालूराम, हनुमानगढ़ के हरीश का सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार बीकानेर के सुनील कुमार एवं वसीम, हनुमानगढ़ के रामेश्वर मेघवाल, सुरेंद्र धारणिया, जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, श्रीगंगानगर के विक्रम ज्याणी, यूथ अगेंस्ट इलिटरेसी के यश बिनावरा, रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के पूर्व डीआरआर सुरेन्द्र जोशी, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के गजेंद्र सिंह, विजय कुमार श्रीमाली तथा मोहम्मद सलीम का सम्मान किया जाएगा।
प्रातः 11.15 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे राज्यपाल श्री मिश्र
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र शुक्रवार प्रातः 11:15 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से प्रातः11:20 बजे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12 बजे से विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राज्यपाल श्री मिश्र सायं 4 बजे राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सभागार में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके बाद सायं 5.35 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!