NATIONAL NEWS

नशे के विरुद्ध संवाद में युवाओं ने लिया संकल्प :पुलिस विभाग व महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की अनूठी पहल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर पुलिस विभाग बीकानेर और राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखना और उसके दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए उपयोगी सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें उन्हें नशे से दूर रखने के साथ-साथ दूसरों को भी सचेत करने के लिए शपथ दिलवाई गई l शनिवार को स्थानीय रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिला उद्योग संघ भवन में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में युवाओं को संबोधित करते हुए महानिदेशक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश ने कहा कि कि नशे का चाहे कोई भी रूप हो उससे हमें दूर रहना होगा साथ ही आसपास के वातावरण में रहने वाले लोगों को भी सचेत करना होगा, उन्होंने युवाओं से इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आह्वान किया उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के साथ एम एस कॉलेज की एनएसएस इकाई ने जो पहल की है वह सकारात्मक परिणाम लाएगी ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राजस्व अधिकारी आयकर विभाग मुंबई विजयपाल बेनीवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में सेमिनार में युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य केवल शिक्षा के बल पर आगे बढ़ने का रखने के साथ-साथ अपने पसंदीदा क्षेत्र में भी इस मनोयोग से परिश्रम करना चाहिए जिससे उन्हें निश्चित सफलता मिलेगी , उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है आवश्यकता है परिश्रम करने की, साथ ही उन्होंने बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि इस नशे के मायाजाल से युवाओं को निकालने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे,साथ ही आर्थिक मामलों के जानकार डॉ. पी एस वोहरा ने विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों के लिए अवसर भी बढ़े हैं लेकिन सफलता के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वर्ग सरकारी सेवा के साथ-साथ व्यापार और उद्योग में भी अपने आप को परिभाषित कर सकता है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया ने कहा कि बीकानेर के विद्यार्थी सभी क्षेत्रों में अपना हुनर दिखा रहे हैं जो भावी पीढ़ी के लिए अच्छा संकेत है इससे पहले एमएस कॉलेज एनएसएस इकाई चतुर्थ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता बिश्नोई ने स्वागत उद्बोधन के साथ-साथ कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। उद्योगपति विनोद बाफना ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों में जोश भरने वाला बताया उन्होंने कहा कि उनके सार्थक परिणाम समाज में आते हैं। इस अवसर पर वर्ष 2024 में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई में 92% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का बीकानेर प्राइड से सम्मान किया गया l इसमें जिन युवा वर्ग ने जो नशे खुद दूर रहने व समाज को दूर रखने का संकल्प लिया उन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए l इस आयोजन में सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए l राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की छात्राएं भी इसमें उपस्थित रही।इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े करियर काउंसलर डॉ आदिति माथुर और डॉ चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली का विशिष्ट सम्मान किया गया ।कार्यक्रम की आखिरी सत्र में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी वक्ताओं द्वारा दिए गए l इस कार्यक्रम में नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी ऑडियो विजुअल फिल्म के माध्यम से भी दी गई l समारोह के दौरान बीकानेर के करियर काउंसलर और मोटिवेशनल स्पीकर जिन्होंने हजारों बच्चों को अपने ज्ञान से लाभान्वित किया है उनको भी सम्मानित किया गया इसके अलावा श्रेष्ठ परिणाम देने वाली स्कूलों को भी श्रेष्ठ स्कूल अवार्ड से नवाजा गया l कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया ।
इस अवसर पर बेसिक इंग्लिश स्कूल के संस्थापक नारायण जी व्यास,आर्यन पब्लिक स्कूल के हरी नारायण,बेसिक पीजी कॉलेज के राम जी व्यास स्टेपिंग स्टोन स्कूल के निदेशक संजय आचार्य,गोल्डन गेट acadmy के हेमाराम, रोटरी क्लब मरुधरा के अध्यक्ष शकील ,अनिल भंडारी और सहायक प्रांतपाल एड पुनीत हर्ष व बड़ी संख्या में विद्यार्थी,अभिभावक और शिक्षा जगत,पुलिस विभाग और उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य उपस्थित थे l

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!