NATIONAL NEWS

नहरबंदी: अब सहेज कर रखना होगा पानी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नहरबंदी: अब सहेज कर रखना होगा पानी

पूर्ण रूप से नहरबंदी होने के साथ ही अब एक दिन छोड़ कर पानी मिलेगा। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि किस मोहल्ले में किस दिन और कितने बजे पानी की आपूर्ति होगी। इसके लिए विभाग के अभियंता माथापच्ची कर रहे हैं।

नहरबंदी: अब सहेज कर रखना होगा पानी

नहरबंदी: अब सहेज कर रखना होगा पानी

बीकानेर. पूर्ण रूप से नहरबंदी होने के साथ ही अब उपभोक्ताओं को एक दिन छोड़ कर पानी मिलेगा। इस वजह से अब पानी को सहेज कर रखने का समय आ गया है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि किस मोहल्ले में किस दिन और कितने बजे पानी की आपूर्ति होगी। इसके लिए विभाग के अभियंता माथापच्ची कर रहे हैं। फिर भी छह मई से पेयजल कटौती होने की संभावना है।

निकट भविष्य में उपभोक्ताओं को पानी मिलता रहे, इसे ध्यान में रखते हुए विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की डिगिग्यों तथा शहरी क्षेत्र में दोनों जलाशयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके अलावा नहर किनारे खोदे गए नलकूप भी तैयार कर लिए गए हैं। ताकि आवश्यकता पड़ने पर पानी का उपयोग किया जा सके।

साढ़े तीन सौ डिग्गियां नहरबंदी के दौरान उत्पन्न पेयजल संकट को देखते हुए जलदाय विभाग ने ग्रामीणों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर रखी है। हालांकि पेयजल भंडारण के लिए जो डिग्गियां बनी हुई हैं, उनसे नहरबंदी के दौरान पार पड़नी मुश्किल दिखती है। इस समय ग्रामीण इलाकों में करीब साढ़े तीन सौ डिग्गियां बनी हुई हैं, जिन्हें लबालब किया जा रहा है। इन डिग्गियों पर निरंतर निगरानी के लिए अभियंता नजर भी रखेंगे, ताकि कोई पानी की चोरी नहीं कर सके।दोनों जलाशय लबालब

शहरी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए बीछवाल तथा शोभासर जलाशय बने हुए हैं। इन दोनाें की भराव क्षमता 1500-1500 एमएलडी है। नहरबंदी से पूर्व इन दोनों जलाशयों को लबालब कर लिया गया है। अगर इन जलाशयों से पानी की नियमित आपूर्ति की जाती है, तो माह के अंत तक पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच जाएगी। इस वजह से विभाग ने दोनों ही जलाशयों से एक दिन छाेड़ कर पानी आपूर्ति करने का फैसला किया है।आज तैयार हो सकता है प्लान

किस मोहल्ले में किस दिन और कितने समय तक पानी दिया जा सकेगा। इसके लिए शुक्रवार को प्लान तैयार हो जाएगा। इसके बाद उपभोक्ताओं को एकांतरे पानी दिया जाएगा। संभवत: यह व्यवस्था करीब एक माह तक चलेगी।देरी से हो रही कटौती

नहरबंदी के मद्देनजर पूर्व में 26 अप्रेल से ही कटौती करने का निर्णय किया गया था, जो 30 मई तक जारी रहती है, लेकिन नहर विभाग की तरफ से पानी देने की वजह से फिलहाल जलदाय विभाग ने कटौती नहीं करने का फैसला किया था। अब विभाग ने छह मई से कटौती करने का निर्णय किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!