बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में भीमसेन का निभाया था किरदार, लंबी बीमारी के बाद 74 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, उनकी पत्नी वीना उनकी घर में ही कर रही थी देखभाल, एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण हैमर और डिस्कस थ्रो के थे एथलीट, एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 सिल्वर और 1 कांस्य पदक जीत चुके थे, प्रवीण कुमार सोबती ने 2 ओलंपिक में किया था भारत का प्रतिनिधित्व, 1968 मैक्सिको और 1972 म्यूनिख ओलंपिक में किया था भारत का प्रतिधित्व, खेल के कारण प्रवीण को BSF में मिली थी डिप्टी कमांडेंट की नौकरी

















Add Comment