
इंस्पेक्टर अमन फोगाट को कोर्ट ने 24 दिसम्बर तक भेजा जेल, सूरजगढ़, झुंझुनूं निवासी अमन 2 लाख रुपए लेते हुए बुधवार को हुआ था ट्रैप, मेडिकल की दुकान करने वाले परिवादी ने 6 दिसंबर को की शिकायत, एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मुकदमे में मदद की एवज में मांगे 5 लाख रुपए, रिश्वत में 1.70 लाख के दिए डमी नोट व 30 हजार रुपए के असली नोट, मामले में एसीबी ने 471/2021 नम्बर की दर्ज की है एफआईआर, एफआईआर में एनसीबी अधिकारी एसके सिंह की भूमिका बताई संदिग्ध
Add Comment