NATIONAL NEWS

नाल गांव के पद्म प्रभु मंदिर में स्नात्र पूजा महोत्सव रविवार को

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 13 अप्रैल। नाल गांव स्थित दादा कुशलगुरुदेव की दादाबाड़ी परिसर के प्राचीन पद्म प्रभु जैन मंदिर में रविवार को सुबह सवा सात बजे श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चे भक्ति गीतों के साथ सामूहिक स्नात्र पूजा करेंगे।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि ज्ञान वाटिका की श्रीमती सुनीता नाहटा, रविवारीय जिनालय दर्शन पूजा व चैत्यवंदन अभियान के समन्वयक पवनजी खजांची व ज्ञानजी सेठिया के नेतृत्व में पूजा की जाएगी। पूजा स्थल के लिए वाहन व्यवस्था रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे के पास की गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!