
बीकानेर। रोटरी क्लब, बीकानेर की ओर से शनिवार, को प्रातः 10 बजे अपना घर आश्रम, रानी बाजार में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय द्वारा 30 प्रभुजन के नेत्र जांच की गई, दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। चयनित प्रभुजन का रोटरी नेत्र चिकित्सालय में आपरेशन किया जायेगा।
इस शिविर में रोटरी क्लब के पीडीजी अरूण प्रकाश गुप्ता, पीडीजी अनिल माहेश्वरी, आरपी बालेचा, बीके गुप्ता, किशन मुंदड़ा, राजेंद्र बोथरा, ओपी मोदी, मुकेश बजाज, शंकरलाल सोनी, हरीश कोठारी श्याम सुन्दर पारीक की उपस्थिति रही।
रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष हरीश कोठारी एड ने बताया की आगामी नेत्र जांच शिविर दिनांक 13.01.2024 को अपना घर आश्रम (वृद्धाश्रम) वृन्दावन एन्क्लेव, जयपुर रोड़, रखा गया है।
Add Comment