NATIONAL NEWS

नीट तथा JEE Advance परीक्षा में आकाश इंस्टीट्यूट की बदौलत बीकानेर के विद्यार्थियों ने रचा नया इतिहास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।आकाश इंस्टीट्यूट बीकानेर में नीट व जी एडवांस में परचम लहराने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्र निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि हाल ही में जारी हुए 2021 में मेडिकल के लिए होने वाली नीट परीक्षा में आकाश इंस्टीट्यूट बीकानेर में श्रेष्ठ परिणाम दिया है। हाल ही में जारी हुए नीट के परीक्षा परिणामों में आकाश इंस्टीट्यूट बीकानेर में अध्ययनरत् परीक्षित शर्मा ने 720 में से 700 अंक प्राप्त कर पूरे देश के 16 लाख विधार्थियों में से एयर 180 व बीकानेर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमांशु खुरखुरिया ने एयर 609 ,अमनदीप बिश्नोई एयर-1001, प्रिंस मिमानी ने एयर-1124, पुष्पेंद्र बिश्नोई ने एयर 1453 प्राप्त किए।साथ ही JEE Advance में लावेश गुप्ता ने 204 रैंक प्राप्त कर आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में दाखिला लिया।
इस परिणाम के बाद छात्रों एवं अभिभावकों ने सादूलगंज स्थित आकाश इंस्टीट्यूट परिसर में जमकर जश्न मनाया । निर्देशक आकाश चौधरी ने बताया कि सम्पूर्ण भारत की मेडिकल व इंजीनीयरिंग परीक्षाओं में हर साल आकाश इंस्टीट्यूट का श्रेठ प्रदर्शन रहता है जिसमें इस साल पूरे भारत के प्रथम तीन Toppers ने 720 में से 720 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया ।
बच्चों से उनकी सफलता का राज पूछने पर सफलता प्राप्त करने वाले लावेश गुप्ता ने विशेष बातचीत में कहा कि आकाश इंस्टिट्यूट की बदौलत आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से विषय की पूर्ण स्टडी करने तथा अपना फोकस बनाए रखने के लिए कहा उन्होंने कहा कि आकाश संस्थान द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से जो साथ एवं सहयोग दिया गया है वही इस कामयाबी की वजह बना।आकाश के “स्टार विद्यार्थी” परीक्षित शर्मा ने भी अपनी सफलता में आकाश संस्थान की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!