


भागलपुर की नामचीन कवियत्री और साहित्यकार राधा शैलेंद्र और शैलेंद्र सिंह की बेटी हर्षिता सिंह ने नीट 2022 परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। हर्षिता ने अपनी 10वीं माउंट असीसी और 12वीं दिल्ली से उत्तीर्ण की है। हर्षिता अपनी कामयाबी के लिए अपने मम्मी पापा का शुक्रिया अदा करते हुए कहती हैं कि ये उनकी तपस्या का फल है जो आज मैं ये मुकाम पा सकी हूं।
हर्षिता गरीब और जरुरतमंदों की सेवा करना चाहती है।उसने अपने नाना,नानी,दादा दादी को याद करते हुए कहा कि आज मैंने इन सभी के आशीर्वाद से ये कामयाब पाई है और ये मेरी उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।

Add Comment