बीकानेर। प्रदेश भर में कुत्तों के काटने की निरतंर घटनाओं को लेकर भारत सरकार का भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भी अब एक्शन मोड़ पर आ गया है गौरतलब है कि प्रदेश में अनेक जगहों पर ऐसी घटनाएं हुई जिनके काटने से प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में बालक ,बालिकाओं की मृत्यु तक हो गयी थी । इस आशय को लेकर बोर्ड के मानद जीव जन्तु कल्याण प्रतिनिधि श्रेयांस बैद मामले को नजर रखे हुए थे उन्होंने बोर्ड को विंभिन्न स्तरों पर जानकारी देकर उनका निरंतर ध्यानाकर्षण भी किया नोखा की घटना को लेकर बोर्ड की असिस्टेंट सेकेरेट्री प्राची जैन द्वारा राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड व नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए पत्र में लिखा गया कि सरकार द्वारा 2023 पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम अधिसूचित किया गया जिसके तहत स्थानीय निकाय को एक नियंत्रण समिति का गठन किया जाए तो कुत्ते नियंत्रण कार्यक्रम ओर प्रबन्धन के लिए जिम्मेदार होगी । एबीसी कार्यक्रम दिशा निर्देश के अनुसार किया जाना सुनिश्चित किया जावे । दूसरी तरफ पशु जन्म नियंत्रण अधिकारी द्वारा पर्याप्त संख्या में केनेल व पशु चिकित्सा अस्पताल की व्यवस्थाओं का माकूल प्रबन्ध,पशु की साफ सफाई और स्वच्छता बनाये जाने पकड़ने, छोडने,दवा, सर्जरी रिकॉर्ड व पशु कल्याण केंद्र में पूर्णत टीकाकरण बनाये रखे जाने के निर्देश देते हुए आवरा कुतों की नसबंदी व टीकाकरण की कार्य योजना बनाये जाने व की गई कार्यवाही से बोर्ड को तत्काल प्रभाव से अवगत करवाने का कहा है ।
Add Comment