


दिल्ली/पंजाब : पंजाब पब्लिक स्कूल मंडी लक्खेवाली के प्रिंसीपल एंव नैशनल चाइलड एंड डिवैलपमैंट काउंसल के पंजाब स्टेट चेयरपर्सन श्रीमती संजु बब्बर की और से झुग्गी-झोंपडीयों में रहने वाले बच्चों के लिए सोचते हुए काल किताबें, कापीयां, कपड़े व कई प्रकार की स्टेशनरी बाँटी गई। साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वह पढ़ लिख कर ही अपने समाज को उंचा उठा सकते हैं उन्होंने सरकार से भी अपील की कि इन गरीब बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार को उठानी चाहिए, क्यूंकि पढ़ाई के साथ हो वह समाज में बराबरी का दर्जा प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने इस दौरान बताया कि उन के द्वारा इस प्रकार की सामाजिक गतीविधियाँ समय समय पर चलती रहती हैं जिस से समाज के दबे-कुचले वर्ग के लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने में मदद मिल सके श्रीमती संजु बब्बर ने बताया कि वह आगे भी समाज में बच्चों औरतों कि सुरक्षा और विकास के लिये कार्य करते रहेंगे





Add Comment