जयपुर में 24 नवंबर को युवती की अधजली लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवती की उसके पति ने झगड़ा होने पर गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को स्कूटी पर बांधकर 25KM दूर सुनसान जगह लाया था। यहां स्कूटी से पेट्रोल निकालकर शव पर डाला और आग लगाकर फरार हो गया था। कालवाड़ थाना पुलिस हत्यारे पति से पूछताछ कर रही है।
SHO धर्म सिंह ने बताया कि युवती की हत्या के मामले में उसके पति मनीष शर्मा (39) निवासी खजाने वालों का रास्ता थाना कोतवाली को अरेस्ट किया है। पुलिस टीम ने सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले और उसके आधार पर मनीष तक पहुंची। पुलिस जांच में सामने आया कि मनीष की पत्नी मुस्कान भी एक महीने से ही गायब है।
शक के आधार पर पुलिस टीम ने मनीष को राउंड अप किया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। कालवाड़ इलाके में मिली लाश उसने अपनी पत्नी मुस्कान की होना बताया और उसकी हत्या कर शव जलाना कबूल कर लिया।
पुलिस ने शक के आधार पर मनीष को राउंडअप किया। पूछताछ में उसने पत्नी मुस्कान की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
झगड़ा होने पर गला दबाकर मार डाला
पूछताछ में सामने आया है कि मनीष अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खजाने वालों का रास्ता में रहता था। 23 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे मुस्कान से उसकी कहासुनी हो गई। गुस्से में उसने मुस्कान के गले में पहनी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। मुस्कान के पहने गहने उतारकर रख लिए। घर में हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने सबूत मिटाने का प्लान बनाया।
स्कूटी पर बांध ले गया लाश, पेट्रोल डाल आग लगाई
मनीष ने बताया- मुस्कान की लाश को बोरी में भरकर देर रात घर से लाश को निकाला। उससे पहले ही स्कूटी से पेट्रोल को एक बोतल में निकालकर डिग्गी में रख लिया। इसके बाद स्कूटी के पीछे पत्नी मुस्कान की लाश को बांध दिया और 25 किलोमीटर दूर कालवाड़ स्थित चम्पापुरा रोड पर शनि मंदिर के पास पहुंचा। यहां सड़क किनारे खंडहर के पीछे स्कूटी रोककर लाश को नीचे उतारा।
मनीष ने बताया- पुलिस की पकड़ से बचने के लिए मुस्कान की पहचान मिटानी थी। इसके लिए उसने स्कूटी में भरा पेट्रोल निकाला और लाश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटें उठने पर उजाला हुआ तो वह जलती लाश को छोड़कर फरार हो गया। वापस घर आकर सो गया। बचने के लिए खुद का मोबाइल घर पर छोड़कर गया था। स्कूटी पर निकलते समय हेलमेट लगाकर ही निकला।
आरोपी पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी की लाश को जला दिया था। सुबह सड़क किनारे अधजली हालत में लाश मिली थी।
थाने में दर्ज करवाई गुमशुदगी
आरोपी ने बताया कि प्लानिंग के तहत अगले दिन 29 नवंबर को वह अपनी पत्नी मुस्कान की मिसिंग कम्प्लेंट लेकर कोतवाली थाने पहुंचा और कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। मुस्कान की हत्या का शक नहीं हो, इसलिए उसने पत्नी के घर से चले जाने की शिकायत दी।
अवैध संबंध का था शक
जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहे थे। दीपावली पर भी महिला थाने में मुस्कान ने पति के खिलाफ शिकायत की थी। महिला थाना पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसलिंग भी करवाई थी। मुस्कान को शक था कि उसके पति मनीष का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है। इसको लेकर ही आए दिन झगड़े हुआ करते थे। झगड़ों से परेशान होकर मनीष खुद की पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था।
ये भी पढ़ें
जयपुर में मर्डर कर जलाया युवती का शव:सड़क किनारे अधजली हालत में मिली लाश, कुत्तों ने जगह-जगह से नोच खाया
जयपुर में शुक्रवार सुबह अधजली हालत में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुनसान जगह पड़े शव को कुत्तों ने जगह-जगह से नोच खाया। सुबह कुत्तों के भौंकने पर लोग मौके पर गए तो शव नजर आया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवती की हत्या कहीं ओर की गई और शव को यहां लाकर जलाया गया है।
Add Comment