NATIONAL NEWS

पलाना के पास युवक से लूटे थे 28 हजार रुपए:देशनोक पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पलाना के पास युवक से लूटे थे 28 हजार रुपए:देशनोक पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

गांव-गांव घूमकर दुकानों में भुजिया और कुरकुरे जैसे सामान बेचने वाले एक युवक से पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने 28 हजार रुपए छीन लिए थे। देशनोक पुलिस ने कुछ ही दिन में ऐसे चार बदमाशों को पकड़ लिया है। चारों को अब अदालत में पेश किया जाएगा।

6 जुलाई को मैनसर निवासी गोविन्द कुम्हार ने पुलिस को बताया कि वो वैन गाडी से नोखा तहसील के गांवों में पापड़, भुजिया व कुरकुरे जैसे खाद्य सामान बेचता है। पांच जुलाई को नोखा से रवाना होकर बीकानेर जा रहा था कि पलाना से आगे एनएच 62 भादू पेट्रोल पम्प से पहले अर्जुनराम उर्फ अतिया व उसके साथी दो मोटर साइकिल पर आए और गाड़ी के आगे खड़े हो गए। वैन को रूकवाकर गोविन्द की जेब से ग्यारह सौ रुपए व सामान बेचकर शामिल किए गए 27000 रुपए निकाल लिए।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने अर्जुनराम उर्फ अतिया जाट उम्र 30 साल निवासी मालाणी बास पलाना, गिरधारी लाल नायक उम्र 28 साल निवासी नायकों का मोहल्ला पलाना, आसूराम पुत्र खेराजराम जाट उम्र 56 साल मालाणी बास गांव पलाना और ओमप्रकाश जाट उम्र 38 साल निवासी वार्ड नम्बर 12 मालाणी बास गांव पलाना को गिरफ्तार किया गया है। इनके घरों में दबिश देकर पुलिस ने चोरी की गई नगद राशि भी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई में देशनोक थानाधिकारी रूपाराम हेड कांस्टेबल नथाराम, कांस्टेबल राजेन्द्र, पुरूषोत्तम, शिवचरण, नरेशराज की विशेष भूमिका रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!