NATIONAL NEWS

पवनपुरी में डॉक्टर से मोबाइल छीना, आंबेडकर सर्किल, अग्रसेन सर्किल होते हुए सर्वोदय बस्ती में घुसे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में मोबाइल और चैन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच अब लुटेरों के निशाने पर वे प्रोफेशन और सीनियर सिटीजन आ चुके हैं जो मॉर्निंग वॉक, मंदिर या ऐसी ही किसी जगह एक नियत समय पर नियमित जाते हैं। वे रैकी करते हैं और मौका देखकर इन्हें निशाना बनाते हैं। बीकानेर में तीन दिन में घटी दो घटनाओं से इसकी पुष्टि होती है। जानिये किसके साथ क्या हुआ

मॉर्निंग वॉक खत्म कर पवनपुरी में चंपाराम ज्वैलर्स के सामने से रोड क्रॉस कर गली में अपने घर की तरफ जाने को मुड़ा तभी बाइक सवार दो लड़के मेरे पास आए। मैंने सोचा किसी का एड्रेस पूछ रहे होंगे। कुछ सैकंड ठहरे। मैं उनके चेहरे की तरफ देख रहा था और उनकी नजर मेरे हाथ के मोबाइल पर। झपट्टा मारा। मेरी पकड़ मजबूत थी। मोबाइल छूटा नहीं। इसके बावजूद उन्होंने बाइक तेज की। कुछ देर पकड़ा रहा। भागता रहा लेकिन आखिर मोबाइल छूट गया। हैरान हूं, कि सरे राह ऐसा भी हो सकता हैं।’

यह कहना है डा.मनोहर दवां का जिनका मोबाइल एक दिन पहले दो बाइक सवारों ने सरे राह लूट लिया। एसपी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं बैरियेट्रिक सर्जरी के विशेषज्ञ डा.दवां ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरह रिपोर्ट लिखवाई। अब तक जो सामने आया है उसके मुताबिक मोबाइल लुटेरे पवनपुरी से आंबेडकर सर्किल, अग्रसेन सर्किल होते हुए सर्वोदय बस्ती की ओर मुड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कहीं कैमरे में नहीं दिख रहे। मतलब यह कि सर्वोदय बस्ती में या इसके आस-पास कहीं उनका डेरा होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!