पाकिस्तान के लिए 440 वोल्ट करंट की तरह है अफगानिस्तान की जीत, बाबर सेना का अब क्या होगा?
World Cup 2023: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है। टीम की यह जीत बाबर आजम की कप्तान वाली पाकिस्तान के लिए किसी 440 वॉल्ट के करंट की तरह है। इस जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम हो गई है।
नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत हासिल कर ली है। इसका मतलब है कि टीम पॉइंट टेबल में पाकिस्तान के ऊपर पहुंच गई है। पाकिस्तान को 7 मैच में तीन जीत मिली है। इतने ही मैचों में अफगानिस्तान की चौथी जीत है और उसके 8 पॉइंट हो गए हैं। अभी अफगानिस्तान पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है जबकि पाकिस्तान छठे है। चौथें नंबर की न्यूजीलैंड के भी 8 ही पॉइंट हैं।
पाकिस्तान को दोनों मैचों में चाहिए बड़ी जीत
पाकिस्तान को अभी दो मुकाबले खेलने हैं। 4 नवंबर को उनकी टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। इसके बाद 11 को इंग्लैंड से भिड़ना है। पाकिस्तान का नेट रनरेट अभी -0.024 है। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखनी है तो अपने दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। क्योंकि न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +0.484 है। अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड से हार जाता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी।
2023 विश्व कप सेमीफाइनल की संभावना
भारत: सेमीफाइनल में
दक्षिण अफ्रीका: 99.9%
ऑस्ट्रेलिया: 74%
न्यूजीलैंड: 56%
अफगानिस्तान: 52%
पाकिस्तान: 17%
श्रीलंका: 0.6%
इंग्लैंड: 0.4%
नीदरलैंड: 0.1%
बांग्लादेश: बाहर
न्यूजीलैंड की भिड़ंत श्रीलंका से
पाकिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा भी देता है तो उसकी टेंशन खत्म नहीं होगी। पहले न्यूजीलैंड पर 83 रन या फिर 15 ओवर रहते जीत हासिल करनी पड़ेगी। इससे वह न्यूजीलैंड से NRR में आगे निकल पाएगा। इसके बाद उसे इंग्लैंड को भी हराना होगा। साथ ही उम्मीद करनी पड़ेगी कि न्यूजीलैंड अपने आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार जाए या फिर उसके जीत का अंतर काफी छोटा हो।
अफगानिस्तान दोनों के लिए खतरा
अफगानिस्तान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों के लिए खतरा बन गया है। हश्मतुल्लाह शहीदी की टीम को हालांकि अब दो मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। लेकिन जिस तरह वो खेल रहे हैं, उलटफेर कर दिया तो यह किसी के लिए चौंकाने वाला नहीं होगा। अफगानिस्तान अगर अपने जीत का सिलसिला जारी रखता है तो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है।
Add Comment