पाक आईएसआईएस की राजस्थान में 40 किलो आरडीएक्स, 10 ऑटोमेटिक हथियार, 60 टाईम बम सहित आतंकी हमले की योजना, गुरुद्वारों, मंदिरों सार्वजनिक बाजारों वाली जगह के लिए अलर्ट जारी
बीकानेर। पाक आईएसआईएस ने राजस्थान में आतंकी हमले की योजना बनाई है जिसके तहत गुरुद्वारों मंदिरों सार्वजनिक बाजारों वाली जगह के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पाक आईएसआईएस द्वारा भारत में आतंकी हमलों की योजना के तहत 40 किलो आरडीएक्स, 10 ऑटोमेटिक हथियार, 60 टाईम बम सहित 16 लोगों को इस कार्य हेतु तैयार कर भेजे जाने का इनपुट प्राप्त हुआ है। प्राप्त इनपुट के अनुसार हमलों की योजना में इनका प्रथम टारगेट 22.12.2023 को जयपुर को उड़ाने का है। इसके बाद 25.12.2023 को ताजमहल, 29.12.2023 को राष्ट्रपति भवन एवं संसद भवन नई दिल्ली एवं अयोध्या राममंदिर भी इनका टारगेट है। जिसमें 05 महिला एवं 05 पुरुष है जिनकी उम्र 18 से 24 वर्ष है।
इस इनपुट को मद्देनजर रखते हुये तथा ग्लोबल टेररिस्ट समूहों की धमकियों को देखते हुए संवेदनशीलता के संदर्भ में राज्य विशेष शाखा, राजस्थान, जयपुर द्वारा समस्त पुलिस आयुक्त/ समस्त महानिरीक्षक पुलिस, रेन्ज, राजरथान समस्त जिला पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपायुक्त, राजस्थान मय जीआरपी जोधपुर /अजमेर। समस्त जोन अधिकारी, सीआईडी (विशा), राजस्थान मय बीआई बाडमेर, जैसलमेर को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार में स्थित गुरुद्वारों, प्रमुख मंदिरों सार्वजनिक बाजारों, भीआईडीवाले स्थानों तथा आमजनों की लगातार आवाजाही वाले स्थलों पर गहन निगरानी / सतर्कता एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करे, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
Add Comment