बीकानेर, 6 दिसंबर | जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पालनहार योजना से लाभांवित समस्त बच्चों का वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को बच्चों के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यालय में अध्ययनरत होने का ब्लॉक वार प्रमाण पत्र एवं बच्चों के आधार नम्बर अथवा आधार कार्ड को 15 दिसंबर तक उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय को सूचना उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक को आंगनबाड़ी से जुड़े बच्चों के प्रमाण पत्र जारी करवा कर ई-मित्र /ई-मित्र प्लस या राजीव गांधी सेवा केन्द्र के माध्यम से वार्षिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकरियों एवं विकास अधिकारियों को पालनहार योजना के तहत वार्षिक सत्यापन करवाने के लिए कहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी पंवार ने बताया कि जिले में पालनहार योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 लाभान्वित हो रहे कुल 13 हजार 338 बच्चों का वार्षिक सत्यापन किया जाना है। इनमें से 9 हजार 542 का वार्षिक सत्यापन हुआ है व 3 हजार 796 बच्चे अब तक वार्षिक सत्यापन से वंचित हैं।

Add Comment