पाली के नए SP ने बदले 24 SHO:राजीव भादू को कोतवाली, पाना चौधरी को औद्योगिक थाने की कमान
पाली के नए SP चूनाराम जाट ने गुरुवार देर शाम को ट्रांसफर लिस्ट जारी की। इसमें 36 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 19 ASI, 98 कांस्टेबल को इधर-उधर किया है। इस जम्बो लिस्ट में खास बात यह थी कि 24 SHO को बदला गया है और दूसरे जिले से ट्रांसफर होकर आए 6 को भी थाने की कमान सौंपी गई है।
यह जम्बो लिस्ट जारी करने के बाद भी स्थिति यह है कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र सहित अन्य कई थानों में कई पुलिसकर्मी अंगद के पांव की तरह 3 साल से ज्यादा समय से जमे हुए है उनके ट्रांसफर इस लिस्ट में भी नहीं हुए।
यह थानेदार बदले
सोजत सिटी SHO राजीव भादू कोतवाली थाने की कमान सौंपी गई है। इसी तरह दूसरे जिले से आई पाना चौधरी को औद्योगिक थाना, अनिल विश्नोई को कोतवाली से सदर थाना लगाया, उदयसिंह शेखावत को औद्योगिक थाने से ट्रांसपोर्ट नगर थाने की कमान सौंपी गई है।
इसी तरह बाबूलाल को बगड़ी नगर थाना, सुमेरदान चारण को गुड़ा एंदला से रोहट थाना, दूसरे जिले से आई सुरेश चौधरी को सोजत सिटी, बाबूलाल को बगड़ी नगर, कैलाशदान को तखतगढ़ से मारवाड़ जंक्शन, देवेन्द्रसिंह को मारवाड़ जंक्शन से शिवपुरा थाना, महेन्द्रसिंह को फालना से बाली, विक्रमसिंह सांदू को बाली से फालना की कमान सौंपी है।
साथ ही जसवंतसिंह को देसूरी, भारतसिंह को रावत को सांडेराव से सुमेरपुर, भगाराम को तखतगढ़ थाना, लक्ष्मणसिंह को सुमेरपुर से सांडेराव थाना, देवीदान बारहठ को ट्रांसपोर्ट नगर से पुलिस थाना साइबर, रामप्रतापसिंह को सदर से त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल पाली, हिंगलाजदान को यातायात प्रभारी से गुड़ा एंदला थानाप्रभारी, नेमाराम को रोहट से जेतपुर, राजेन्द्र खदाव को शिवपुरा से सोजतरोड लगाया है।
गीतासिंह को अपराध शाखा पाली से थानाप्रभारी सिरियारी, बलदेवाराम को नाना से सादड़ी थानाप्रभारी, महिपलासिंह को सिरियारी से खिंवाड़ा थानाप्रभारी, भंवरलाल जेवलिया को रानी से मारवाड़ जंक्शन थानाप्रभारी, रतनसिंह को मारवाड़ जंक्शन से थानाप्रभारी नाना, जबरसिंह को जेतपुर से सोजत सिटी, गोपाललाल को बगड़ी नगर से सुमेरपुर थाना,पन्नालाल को बगड़ी नगर थानाप्रभारी, घेवरराम को खिंवाड़ा से अपराध शाखा पाली, मनमंथ आढ़ा को यातायात प्रभारी पाली लगाया गया है।
इनकी गई थानेदारी
सदर थानाप्रभारी रामप्रतापसिंह को त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल पाली में लगाया है। जैतपुर थानाप्रभारी जबरसिंह को सोजत सिटी लगाया है। जबकि यहां थानाप्रभारी सुरेश चौधरी को बनाया है। बगड़ी नगर थानाप्रभारी गोपालराम को सुमेरपुर थाने में लगाया, खिंवाड़ा थानाप्रभारी को अपराध शाखा पाली में लगाया।
Add Comment